आंखों की एलर्जी के लिए घरेलू उपचार
आजकल हमारे देश में बहुत से लोगों को आंखों की एलर्जी होती है जैसे आंखों से पानी निकलना, आंख में सूजन, खुजली, जलन, आदि जैसी बीमारी होती जा रही हैं परंतु यह बीमारी नहीं होती है आज हम आपको बता दें कि यह प्रदूषण गंदा पानी इस्तेमाल करने से होती है यदि किसी व्यक्ति को यह सारी बीमारी है तो आज हम आपको आंखों की एलर्जी के लिए घरेलू उपचार बताएंगे जिसका इस्तेमाल करने से आपके आंखें बिल्कुल ठीक हो जाएगी।
आंखों की एलर्जी के लिए क्या – क्या इस्तेमाल करें
गुलाब जल
यदि किसी व्यक्ति को आंखों की एलर्जी हो रही है तो आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसमें एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो किसी भी आंख की बीमारी के लिए कारगिल साबित है और यदि किसी भी व्यक्ति को आंखों की परेशानी है तो आप उसे गुलाब जल का इस्तेमाल करवाएं और गुलाब जल आंखों को ठंडा रखता है और यह किसी भी एलर्जी पैदा करने वाले पदार्थ को दूर रखता है।
इसका इस्तेमाल कैसे करें
- गुलाब जल के कुछ बूंदों को अपनी आंखों में डालें।
- इसका इस्तेमाल 2 से 3 दिन जरूर करें इसका इस्तेमाल करने से आपकी आंखों की परेशानी नियमित रूप से खत्म हो जाएगी।
एलोवेरा
यदि आपके आंखों में सूजन है या आंखों की एलर्जी है तो आप एलोवेरा का इस्तेमाल करें क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी तत्व पाए जाते हैं जोकि आंखों को राहत पहुंचाता है और उस व्यक्ति को ठंडक पहुंचाता है जिससे कि आपके आंखों की परेशानी को नियमित रूप से खत्म कर देता है।
इसका इस्तेमाल कैसे करें
आपको कुछ एलोवेरा के पत्ते लें और उसे अच्छे से काट ले।
कटे हुए पत्ते को आप अच्छे से घोल लें और इसे कुछ देर फ्रिज में रख दें।
फिर आप कुछ कॉटन ले और फ्रिज में रखे घोल में डीप कर दें।
फिर उस कॉटन को आप अपनी आंखों पर रख लें आप इसका इस्तेमाल दिन में दो से तीन बार अवश्य करें। यह आपके आंखों को ठंडक पहुंचा आएगा और आपके आंखों के सूजन को कम कर देगा।
दूध का सेवन
यदि आपको आंखों में किसी भी प्रकार की समस्या है तो आप ठंडे दूध का सेवन करें ठंडा दूध इस्तेमाल करने से आपकी आंखों की परेशानी खत्म हो जाएगी।
इसका इस्तेमाल कैसे करें
आप छोटे से बर्तन में थोड़ा सा दूध रख लें और उसे फ्रिज में रख दें।
फ्रिज में रखा दूध ठंडा हो जाएगा फिर उसमें आप एक कॉटन ले और डूबा दें।
डूबा हुआ कॉटन को आप अपने आंखों पर रख लें जिससे कि आपके आंखों की गंदगी को और एलर्जी को और सूजन को खत्म कर देगा।
खीरा
यदि आपकी आंखों में सूजन या लालिमा है तो आपको खीरे का सेवन करना चाहिए क्योंकि इसमें एंटी ऑक्सिडेंट तत्व पाए जाते हैं जोकि हमारे आंखों में सूजन या लालिमा को खत्म करने के लिए कारगर साबित है।
इसका इस्तेमाल कैसे करें
आप खीरे को छोटे-छोटे स्लाइसेज में काट लीजिए।
कटे हुए स्लाइस इसको आफ फ्रिज में रख दें।
कटे हुए स्लाइसेज को फ्रिज में से निकालने और फिर अपनी आंखों पर रख ले ऐसा आप दिन में दो से तीन बार करें।
यदि आपके आंखों में सूजन या लालिमा है तो उसे खत्म कर देगा।
नमक वाला पानी
यदि आपकी आंखों में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी है तो आप नमक का पानी का सेवन जरूर करें।
इसका इस्तेमाल कैसे करें
आप थोड़ा सा पानी गर्म कर ले।
गरम हुआ पानी में आप आधा चम्मच नमक डाल दे।
फिर आप उसमें एक साफ सूती का कपड़ा नमक वाले पानी में डूबो कर अपने आंखों के पास रख ले।
बर्फ
यदि आपके आंखों में किसी प्रकार की एलर्जी है तो आप ठंडी सिकाई अवश्य करें क्योंकि इसका इस्तेमाल करने से आपकी आंख में सूजन कम हो जाएगा।
इसका इस्तेमाल कैसे करें
आप अपने फ्रिज से ठंडा बर्फ निकाल ले।
फिर एक आप साफ कपड़ा ले।
साफ कपड़े में आप ठंडा बर्फ रख ले।
फिर आप उसे आंखों पर रख ले।