आलसी कौवा
एक थी गिलहरी और एक था कौवा। दोनों अच्छे मित्र थे उनका एक और मित्र था-भालू। एक दिन गिलहरी, कौवा और भालू एक साथ बाग में बैठे थे। कौवे ने कहा, “आओ, हम सब मिलकर खेती करें। जो पैदा होगा, उसे तीनों आपस में बांट लेंगे।”गिलहरी और भालू को कौवे की बात बहुत पसंद आई गिलहरी बोली चलो खेत जोत आए भालू हल ले आया। कौवे ने कहा तुम दोनों चलो मैं बहुत भूखा हूं रोटी खाकर आता हूं। गिलहरी और भालू मिलकर खेत जोत आए। कौवा बैठा रहा अगले दिन गिलहरी ने कहा, चलो खेत में बीज वो आए। कौवा बोला तुम दोनों चलो मैं बहुत थका हुआ हूं थोड़ा आराम करके आता हूं।
गिलहरी और भालू मिलकर बीज बो आए कौवा पेड़ पर बैठा सुस्ताता ही रहा। थोड़े दिन बाद गिलहरी ने बताया पौधे बड़े हो गए हैं चलो खेत में पानी दे आए कौवा बोला तुम दोनों चलो मैं बहुत प्यासा हूं पानी पी कर आता हूं। भालू और गिलहरी खेत में पानी दे आए कौवा पेड़ पर से हिला तक नहीं। कुछ दिन के बाद फसल पककर तैयार हो गई। गिलहरी बोली चलो मिलकर फसल काटे कौवा ने कहा तुम दोनों चलो मैं पीछे पीछे आता हूं। भालू और गिलहरी फसल कटा आए कौवा बाग में ही घूमता रहा जब अनाज तैयार हो गया तो गिलहरी और भालू अपना अपना हिस्सा खेत में से ले आए। कौवे का हिस्सा खेत में ही पड़ा रहा कौवे ने सोचा अभी कौन जाए खेत पर कल सुबह खेत पर जाकर अपना हिस्सा ले आऊंगा। रात में जोर से पानी बरसा कौवे के हिस्से का सारा अनाज बहकर बर्बाद हो गया। कौवा पेड़ पर बैठा हाथ मलता रहा।
तो देखा बच्चों आलस्य का फल कैसा होता है! समय से किए ‘कर्म’ का अपना अलग महत्व होता है। समय निकल जाने पर पछताने से कोई फायदा नहीं होता। कर्मशील व्यक्ति सदैव तरक्की करता है। वह जीवन में उन्नति की राह पर आगे बढ़ता रहता है। जो लोग आलस्य को अपना लेते हैं वह जीवन में कभी तरक्की नहीं कर पाते। सूरज, चांद, नदी, सभी अपने कर्म में निरंतर लगे रहते हैं। यदि वह ऐसा ना करते तो संसार आगे ना चलता। समय रहते यदि काम ना किया जाए तो सदैव नुकसान ही उठाना पड़ता है। आलसी व्यक्ति जीवन में कभी तरक्की नहीं करता। कभी तरक्की नहीं करना ‘कर्म’ के सिद्धांत को जीवन में उतारने से ही जीवन में प्रगति की राह पर आगे बड़ा जाता है। अतः आलस्य को त्यागो और कर्मशील बनो।
तो दोस्तों आप लोगों को हमारी यह कहानी कैसी लगी हमें आप कमेंट सेक्शन में जवाब दें और आपको यह कहानी अच्छी लगी तो आप अपने दोस्तों को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और आप हमारे अन्य पोस्ट भी जरूर पढ़ें धन्यवाद