दोस्तों अभी के टाइम मे चेहरे को गोरा करने की चाहत हर किसी को होती है हर कोई चाहता है की उसका चेहरा बेदाग और सुंदर दिखे और अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए महगे कॉस्मेटिक क्रीम का भी उपयोग करते है लेकीन उनकी खूबसूरती निखारने के बजाय उल्टा और बदसूरत हो जाता है क्योंकि जो आप कॉस्मेटिक क्रीम अपने चेहरे पर लगाते हो वो आपकी स्किन को सूट नहीं करता है और इसके साइड इफ़ेक्ट आपके चेहरे को और ख़राब कर देते है जैसे आपके चेहरे पर छोटे छोटे लाल दाने निकल आते है और आपका चेहरा काला पड़ जाता है और भी बहुत सारे साइड इफ़ेक्ट होते है!एक बात मे आप सभी को बता देता हु की दुनिया मे ऐसी अभी तक कोई क्रीम नहीं बनी है जो आपको रातो रात आपके चेहरे को गोरा कर दे अगर सच मे ऐसी कोई क्रीम होती तो क्या वेस्टइंडीज के लोग गोरे नहीं हो जाते इसलिये आप अपने पैसो को बर्बाद ना करें बहुत से महगे कॉस्मेटिक क्रीम के चक्कर मे क्योंकि आपको उनसे कोई भी बेनिफिट नहीं होने वाला है आपके चेहरे का रंग जैसा है उसमे आप थोड़ी बहुत changes कर सकते है लेकीन अगर आपका चेहरा का रंग काला है तो आप उसे गोरा नहीं बना सकते है हाँ कुछ घरेलु तरीके अपनाकर आप अपने काले रंग के चेहरे को सावले रंग मे बदल ज़रूर सकते है तो चलिये जान लेते है कुछ घरेलु उपाय जिन्हे करके आप अपने चेहरे के रंग को थोड़ा बहुत चेंज कर सकते है।
(1)आप मुल्तानी मिट्टी दो चमच्च ले और उसमे एक चमच्च गुलाब जल डाले और उसमे कच्चा दूध एक चमच्च डालकर इसे अच्छे से मिलाये और इसका पेस्ट बना ले और अपने पुरे चेहरे पर इसे अच्छे से लगाये और 30मिनट के बाद अपने चेहरे को साफ पानी से अच्छे से धो ले इस तरह ये तरीका आप एक महीने तक ज़रूर अपनाये आपको रिजल्ट दिखने लगेगा।
(2)आप मुल्तानी मिट्टी 1चमच्च ले और 2चमच्च बेसन ले और इसमें टमाटर का रस 2चमच्च डालकर इसे अच्छे से मिलाये और इसका एक पेस्ट तैयार कर ले और अपने चेहरे पर लगाये और लगभग 1घंटे के बाद आप साफ पानी से अच्छे से अपने चेहरे को धो ले इससे आपको बहुत कम समय मे अच्छे रिजल्ट दिखने को मिलेगी!आप इन सभी घरेलु नुस्खे को एक बार try ज़रूर करें आपको 100% रिजल्ट दिखने को मिलेगा और आप ज्यादा से ज्यादा पानी पिए और फल भी ज्यादा खाये आपको और भी अच्छे रिजल्ट दिखेंगे।
जिससे और लोगो के पैसे बचेंगे और वो भी इन घरेलु तरीको को अपनाकर अपने चेहरे को निखार पाएंगे!तो दोस्तों आप लोगों को हमारी यह जानकारी कैसी लगी हमें आप कमेंट सेक्शन में जवाब दें और आपको यह जानकारी लगी तो आप अपने दोस्तों को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और आप हमारे अन्य पोस्ट भी जरूर पढ़ें धन्यवाद