क्या हुआ मिल गया धोखा अब मिल गई शांति जिस चीज के लिए जिस इंसान के लिए तुमने अपनी पढ़ाई लिखाई सारी की सारी मेहनत और अपने मां बाप भाई बहन सब कुछ त्याग दिए उस इंसान ने तुम्हारी जिंदगी को बर्बाद कर दिया शुरु-शुरु में बहुत सपने देखे कि साथ मिलकर यह करेंगे वहो करेंगेऐसा कर डालेंगे वैसा कर डालेंगे लेकिन अब क्या हुआ अब वह सारे सपने कहां गए ।
दोस्त जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखना यदि तुम अपने लक्ष्य को प्यार करोगेतो यह पूरी दुनिया तुमसे प्यार करेगी लेकिन यदि तुम मूर्खों की तरह एक इंसान के चक्कर में पढ़कर अपने लक्ष्य को भूल जाओगे उसके लिए मेहनत करना भूल जाओगे तो फिर वो तुम्हें अपनी औकात याद दिलाएगा बहुत प्रेम किया था ना तुमने उससे बहुत इज्जत दी थी ना तुमने उसे अब कहां गया
वो प्रेम गई वह इज्जत यदि इतना प्रेम इतनी इज्जत अपने लक्ष्य को दें होती तो आज पूरी दुनिया तुम्हारे पीछे भाग रही होतीलेकिन किसी के कितने समझाने के बाद भी तुम कहां समझ पाए तुम अपनी मूर्खता में लगे रहे और सिर्फ वही काम करते रहे जो तुम्हें अच्छा लग रहा था लेकिन जो सच था आज तुम्हारे सामने हैं और अब तुम परेशान हो रहे हो चीख रहे हो चिल्ला रहे हो और टेंशन ले रहे हो कि
अब तुम्हारे जिंदगी का क्या होगा अरे चीखने चिल्लाने परेशान होने से किसी की जिंदगी में कुछ नहीं बदलता यदि बदलता है तो वह बदलता है अपने फैसले से आपसे जो गलती हुई है उनको सुधारने के फैसले लेकिन आज के बाद यदि फिर वही गलतियां करते रहोगे फिर वही मूर्खता करते रहोगे तो आपकी जिंदगी में फिर से वही समय आने वाला है जो आज आया है और आप अपनी पूरी जिंदगी को इन्हीं चक्रों में पढ़कर बर्बाद कर लोगे
आज तुम्हारे पास दो रास्ते हैं या तो उसी रास्ते पर वापस जाओ जहां तुम्हारी जिंदगी बिगड़ने वाली है और अभी तक बिगड़ चुकी है और दूसरा रास्ता तुम्हें ले जाता है अपनी मंजिल की ओर वह मंजिल जहां तुम खुद अपने आप को देखना चाहते हो तुम्हारे माता-पिता तुम्हारा समाज तुम्हारे भाई-बहन सभी तुम्हें वहां पहुंचता हुआ देखना चाहते हैं
लेकिन तुम खुद उसे बर्बाद कर रहे हो यही वह समय है जब तुम अपनी जिंदगी को बदल सकते हो और एक फैसला ले सकते हो एक फैसला जो तुम्हारी पूरी की पूरी जिंदगी बदल कर रख देगा और नहीं तो फिर वापस मुड़ जाओ उसी रास्ते पर उस कीचड़ में उस दलदल में जहां से फर्स्ट के जिंदगी का कोई भी इंसान वापस नहीं निकल पाया है
शिक्षा:-हमें चोट लगने के बाद उठना है और कुछ करके दिखाना है और अपनी मंजिल की ओर बढ़ना है।
यदि आप इन बातों को अपने दिल में उतार लिए तो आपकी जिंदगी बदल जाएगी।
यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो आप अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करें धन्यवाद।