Z
HomeTrendingRaju Srivastava Biography Hindi | राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा,...

Raju Srivastava Biography Hindi | राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, फ़िल्मी करियर, उपलब्धियां, नेटवर्थ

Raju Srivastava Death: राजू श्रीवास्तव कॉमेडी की दुनिया में सबसे बड़े बादशाह माने जाते थे वह लोगों को हंसाते थे उन्होंने काफी सारे कॉमेडी स्टैंड के द्वारा लोगों को हंसाते थे और उनके गम को दूर करते थे पर अब हमारे बीच राजू श्रीवास्तव जी नहीं रहे हमें बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि

ऐसे कलाकार जो इस दुनिया में नहीं है और हमें सूत्रों के अनुसार पता चला है कि उनकी मौत किस प्रकार हुई है तो मैं आप लोगों को बता दूं की वह जिम कर रहे थे और जिम करते करते वह अचानक बेहोश हो गए और उन्हें जल्दी से दिल्ली के सबसे बड़े हॉस्पिटल AIIMS में भर्ती करवाया गया और हमें सूत्रों के अनुसार पता चला है।

कि उन्हें दिल की बीमारी जिसे हम हॉट अटैक की बीमारी के नाम से जानते हैं उनके कारण उनकी मौत हुई थी। राजू श्रीवास्तव जी की मौत 21 सितंबर 2022 को सुबह 10:00 बजे हुई है। इस समाचार को सुनकर उनके फैंस बहुत ही ज्यादा दुखी हो गए हैं और रोने लग रहे हैं और भगवान से दुआ कर रहे हैं कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दे।

राजू श्रीवास्तव जी ने अपने जीवन में काफी सारी फिल्मों में भी काम किया है और उन्होंने स्टेज जो भी किया है दोस्तों मैं आप लोगों को आज के इस आर्टिकल में उनके बारे में पूर्ण रूप से जानकारी देने वाला हूं जिसमें उन्होनें कितने पैसे कमाए हैं,और कितनी गाड़ी,और जीवन परिचय संपत्ति आदि के बारे में बताऊंगा।

राजू श्रीवास्तव की Biography

आप लोगों को बता दें कि राजू श्रीवास्तव जी अपने जीवन में बहुत बड़े-बड़े कलाकारों के साथ काम किया है जैसे कि कल्याणजी आनंदजी नितिन मुकेश आदि बड़े-बड़े कलाकारों के साथ काम किया था। राजू श्रीवास्तव भारत के साथ-साथ विदेश में भी काम किया था। राजू श्रीवास्तव का फेमस हुए मैं आप लोगों को बता दूंगी टीवी पर एक बहुत बड़ा सो आता था जिसका नाम ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो था उसमें राजू जी ने भाग लिया था और उस शो को जीत कर बहुत बड़ा सफलता हासिल कर लिया था और तभी से लोग उन्हें पसंद करने लगे थे और उन्होंने अलग-अलग मूवी में एक मिनी क् मिमिक्री आर्टिस्ट के तौर पर काम करते थे और वह एक अच्छे मिमिकरी आर्टिस्ट थे आप लोगों को मैं बता दूं कि उन्हें यह गुण उनके पिता रमेश श्रीवास्तव से मिला था। राजू श्रीवास्तव के पिता रमेश श्रीवास्तव गांव के छोटे-छोटे कार्यक्रमों में मिमिक्री करते थे। उन्हीं को देखकर राजू श्रीवास्तव मिमिक्री करते थे। 

राजू ने बचपन में ही ठान लिया था की अपना करियर कॉमेडी में ही मुझे बनाना है इसलिए वह अपने करियर की तलाश में मुंबई आ पहुंचे आप लोगों को पता ही होगा कि मुंबई में काम मिलना बहुत ही मुश्किल है इसलिए राजू श्रीवास्तव जी ने मुंबई की चाल में ऑटो रिक्शा भी चलाया लेकिन बाद में राजू की किस्मत पलटी और उन्होंने टीवी पर सबसे बड़े शो ब्रेक शक्तिमान नामक टीवी धारावाहिक में मिला इसके बाद राजू ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और उसके बाद उन्होंने लगातार स्टेज और कॉमेडी शो भी किए।

2010 वर्ष में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने राजू श्रीवास्तव को फोन पर धमकी दी कि तुम कॉमेडी करना और जोक करना बंद कर दो नहीं तो हम तुम्हें जान से मार देंगे। यह सब सुनकर राजू ने कुछ समय के लिए कॉमेडी शो करना बंद कर दिया।

उसके बाद राजू ने 2013 में अपनी पत्नी के साथ डांसिंग का फेमस टीवी शो नच बलिए के सीजन 6 में भाग लिया परंतु वह यह सीजन नहीं जीत पाए।

राजू श्रीवास्तव फिल्म करियर के अलावा भी राजनीति में अपना हाथ आजमाया 2014 में समाजवादी पार्टी की तरफ से उन्हें टिकट मिला और उन्होंने चुनाव लड़ा परंतु राजू चुनाव नहीं जीत पाए।

राजू श्रीवास्तव का जीवन परिचय (Raju Srivastava Biography in Hindi)

Raju Srivastava Biography in Hindi
Raju Srivastava Biography
पूरा नामसत्य प्रकाश श्रीवास्तव
जन्म25 दिसम्बर 1963
जन्म स्थानकानपूर , उत्तर प्रदेश
बचपन का नामगजोधर , राजू भैय्या
उम्र59 वर्ष
पेशा (Occupation)Actor (अभिनेता)
आय (Salary)लगभग 8 से 9 लाख रुपए
ऊंचाई (Height) 5 फ़ीट 8 इंच
वजन (Weight)76 Kg
प्रसिद्धि
(Popularity)
हास्य कलाकार
(Stand-Up Comedian)
धर्म (Religion)हिंदू
राष्ट्रीयता
(Nationality)
भारतीय
(Indian)
कुल संपत्ति
(Total Property)
16 से 20 करोड़
मृत्यु
(Date of Death)
21 सितम्बर 2022
मृत्यु का स्थान
(Death Place)
दिल्ली AIIMS हॉस्पिटल
Official Websiterajusrivastav.com
Raju Srivastav Biography

राजू श्रीवास्तव के परिवार (Family)

माता का नाम
(Mother’s Name)
सरस्वती श्रीवास्तव
पिता का नाम
(Father’s Name)
रमेश चंद्र श्रीवास्तव
भाई का नाम
(Brother’s Name)
दीपू श्रीवास्तव
(बड़े भाई)
पत्नी का नामशिखा श्रीवास्तव
बच्चें (Children)बेटा :- आयुषमान श्रीवास्तव
बेटी :- अंतरा श्रीवास्तव
वैवाहिक स्थितिविवाहित (17 मई 1993)
Raju Srivastav Biography

Raju Srivastav Net Worth

अगर आपमीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रसिद्ध हास्य कलाकार Raju Srivastav की नेट वर्थ (Net Worth) लगभग 16 से 20 करोड़ रुपए हैं।

राजू श्रीवास्तव का मूवी करियर

राजू श्रीवास्तव ने अपने मूवी करियर में बहुत अधिक फिल्में नहीं की है। सूत्रों की मानें तो उन्होंने सिर्फ लगभग 16-17 फिल्में की हैं।

वर्षफिल्मों का नामभूमिका (Role)
1988तेज़ाबविशेष उपस्थिति
(Guest appearance)
1989मैंने प्यार कियाट्रक क्लीनर
1993बाज़ीगरकॉलेज विद्यार्थी
1993मिस्टर आज़ादN/A
1994अभयN/A
2001आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइयाबाबा चिन चिन चू
2002वाह! तेरा क्या कहनाबन्ने खान का सहायक
2003मैं प्रेम की दीवानी हूँशम्भू
2006विद्यार्थी: द पावर ऑफ स्टूडेंट्सइंस्पेक्टर जेके
2007बिग ब्रदरऑटो चालक तथा
रिज़वान अहमद
2010भावनाओं को समझोदया फ्रॉम गया
2010बारूद: द फायर – अ लव स्टोरी’N/A
2017टॉयलेट: एक प्रेम कथाN/A
2017फिरंगीविशेष उपस्थिति
(Guest appearance)
2022N/AN/A
Raju Srivastav Biography
राजू श्रीवास्तव कार क्लेक्शन

आपको बता दें की राजू श्रीवास्तव ने अपनी जो भी पहचान टीवी और फिल्म जगत में बनाई वो अपने खुद के दम पर बनाई। आपकी जानकारी के लिए बता दें की राजू श्रीवास्तव के पास एक इनोवा (Innova) कार है।

Raju Srivastav TV करियर
क्रम संख्याटीवी धारावाहिक का नाम
1शक्तिमान
2बिग बॉस 3
3कॉमेडी सर्कस
4कॉमेडी का महाकुम्भ
5ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज
Raju Srivastav Biography
राजू श्रीवास्तव की सफलता
  1. टीवी के मशहूर लाफ्टर शो The Great Indian laughter Challenge को जीतने के बाद राजू श्रीवास्तव को किंग ऑफ़ कमेडी कहा जाने लगा।शो को जीतने पर राजू श्रीवास्तव को बॉलीवुड से लेकर देश भर में पहचाना हो गई। और उन्हें नए शो और नए मूवी के लिए साइन करने लगे।
  1. राजू श्रीवास्तव जी की वजह से लोगों ने Stand-Up कॉमेडी के बारे में जाना और काफी सारे लोगों ने स्टैंड अप कॉमेडी शुरू कर दी और राजू श्रीवास्तव ने अपने टैलेंट से कॉमेडी को घर-घर तक फेमस कर दिया।
  1. राजू जी अपना हाथ राजनीति में भी अपनाया मगर यहाँ वह कुछ ख़ास नहीं कर पाए। उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टियों में से एक समाजवादी पार्टी की तरफ से राजू ने चुनाव भी लड़ा लेकिन बाद में राजू ने चुनाव टिकट वापस कर बीजेपी ज्वाइन कर ली।
  1. भारत में स्वछता अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा राजू श्रीवास्तव को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
राजू श्रीवास्तव के Social Media Accounts के लिंक्स
क्रमांकसोशल मीडिया प्लेटफॉर्मअकाउंट लिंक्स
1FacebookRajuSrivastavaOfficial
2Instagramrajusrivastavaofficial
3Twitter@iRajuSrivastava
Raju Srivastav Biography
People also search for

Q. राजू श्रीवास्तव का गांव कौन सा था ?

Ans. राजू श्रीवास्तव कानपुर के रहने वाले थे उनके पिता उन्नाव कचहरी में मुलाजिम थे और वह बहुत ही गरीब थे।

Q. राजू श्रीवास्तव का जन्म कब हुआ था ?

Ans. 25 दिसंबर 1963

Q. राजू श्रीवास्तव के कितने बच्चे हैं ?

Ans. राजू श्रीवास्तव के दो बच्चे थे जिसमें की पहले बच्चे का नाम आयुषमान श्रीवास्तव बेटी अंतरा श्रीवास्तव है।

Q. राजू श्रीवास्तव की मौत कब हुई ?

Ans. राजू श्रीवास्तव जी की मौत दिल्ली के AIIMS हॉस्पिटल में 21 सितंबर 2022 प्रातः 10:00 बजे हुई है।

Q. राजू श्रीवास्तव net worth ?

Ans. 16 से 20 करोड़

Q. राजू श्रीवास्तव की पत्नी का क्या नाम है?

Ans. शिखा श्रीवास्तव

RELATED ARTICLES

Most Popular